मधुबनी, अक्टूबर 29 -- जयनगर,एक संवाददाता। छठपर्व के समापन के बाद दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई समेत अन्य बड़े महानगरों में कार्यरत कामगार पहले दिन से वापसी को लेकर बेताब थे। आरक्षित टिकट नहीं मिलने पर बुधवार को महानगरों के लिए सुबह से शाम तक करीब 8 सौ टिकट कटाये है। ताकि व अपने अपने काम पर वापस जा सके। टिकट कटाने वालो में ज्यादा मजदूर, कामगार थे। रेल सुत्रो के अनुसार करीब साढ़े चार लाख रूपये टिकट मध से रेलवे को प्राप्त हुये है। टिकट को ले अब भी मारामारी है। यात्री आरक्षण समेत अनारक्षित टिकट काउंटर पर जमे है। पर विभिन्न महानगरों के लिए लंबी दूरी के ट्रेनो में एक महीने पुर्व से आरक्षित टिकट बुक है। तथा स्पेशल ट्रेन की कमी के कारण लोग अनारक्षित टिकट से ही महानगरों के लिए लौट रहे है। रेलवे के कॉमर्सियल अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की सुबह से शाम तक 8 ...