मधुबनी, अगस्त 24 -- जयनगर। जयनगर जिला निर्माण समिति के द्वारा सोमवार को जयनगर विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोग सामूहिक पैदल मार्च निकालेंगे। समिति के सुरेंद्र प्रसाद व राम प्रसाद राउत सहित ने बताया कि शहीद चौक से अनुमंडल कार्यालय तक अपरान्ह 4 बजे पदयात्रा कर मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जाएगा। जयनगर क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक राजनीतिक, गैर राजनीतिक, व्यवसायिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व आम नागरिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कहा कि जयनगर को जिला बनाने, केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल व पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना सहित विभिन्न मांगों को चरणबद्ध तरीके से जिला प्रशासन से लेकर सरकार के शीर्ष स्तर पर रखा जाएगा।जन सहयोग से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार व तैयारी अंतिम चरण में है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...