कोडरमा, नवम्बर 28 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सड़क पर गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, तरवन निवासी केदार यादव पैदल प्रखंड मुख्यालय की ओर जा रहे थे। उसी समय जयनगर निवासी मोहम्मद अयूब और रियाजुद्दीन बाइक से दूसरी दिशा में आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रखंड मुख्यालय की ओर से एक अज्ञात पिकअप वाहन तेज गति से आया। उसे बचाने का प्रयास करते हुए बाइक सवारों का संतुलन बिगड़ गया और उनकी मोटरसाइकिल पैदल जा रहे केदार यादव से टकरा गई, जिसमें तीनों घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल केदार यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...