कोडरमा, अगस्त 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जयनगर में अवैध बिजली उपयोग पर रोक लगाने के लिए सहायक विद्युत अभियंता गजेन्द्र टोप्पो के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 9 उपभोक्ता मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़े गए। पकड़े गए लोगों में कलीम खान, मो. सलाउद्दीन, इनाम खान, मोहम्मद इस्लाम खान, रियाज खान, किशुन पंडित, महादेव पंडित और ज़लील मियां शामिल हैं। विभाग ने सभी पर Rs.13,152 की दर से कुल Rs.1,18,368 रुपये की वसूली निर्धारित की है। इन सभी के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 184/25 दर्ज की गई है। अभियान में सौरभ कुमार, पवन कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...