कोडरमा, जुलाई 30 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथी के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह से जंगली हाथी ने प्रखंड क्षेत्र के कोसमाडीह, कन्द्रपड़ीह, केटीपीएस प्लांट एरिया सहित आस पास के गांवों में दस्तक दी। ग्रामीणों ने जब उसे खेतों और जंगलों में घूमते देखा, खेत में काम कर रहे किसान भयभीत होकर भाग निकले और इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को आबादी क्षेत्र से दूर खदेड़ने में जुट गई। हालांकि हाथी के ठहराव और मूवमेंट को लेकर वन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। गौरतलब है कि कुछ ही महीने पहले इसी क्षेत्र में जंगली हाथी के हमले में दो महिला की मौत हो चुकी है, जिसके बाद से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। फिलहाल गांव में भय का माहौल...