कोडरमा, जून 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि बुधवार से आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से तीन दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह साढ़े छह बजे से लेकर नौ बजे तक किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को तनाव मुक्त और संतुलित जीवनशैली के लिए योग आधारित गतिविधियां सिखाई जाएंगी। बीडीओ गौतम कुमार ने सूचना जारी करते हुए सभी से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है। प्रतिभागियों से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने साथ पानी की बोतल और तौलिया लाने का भी अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...