मधुबनी, जुलाई 20 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर के कमला रोड में शुक्रवार की देर रात दो गुटो में मारपीट में चाकूबाजी हुयी। जिसमें एक 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि युवक के पीठ पर चाकू लगी है। तथा चाकू बांह और पीठ के बीच फंस गया। घायल युवक की पहचान भेलवा टोला निवासी मोहम्मद दिलशाद(18 वर्ष) के रूप में हुई है। इधर, पुलिस को सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घायल के रेफर होने के कारण बयान नहीं मिला है। घटना के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से कारणों तथा हमलावरों की पहचान करने में लगी है।

हिंदी ह...