कोडरमा, जनवरी 6 -- जयनगर। सेवानिवृत्त शिक्षक अमृत राम के निधन पर उनके पुत्र एवं पूर्व मुखिया खगेंद्र राम ने जरूरतमंदों के बीच लगभग साढ़े तीन सौ (350) कंबलों का वितरण किया। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और असहाय लोगों के चेहरों पर राहत और आंखों में कृतज्ञता साफ झलक रही थी। कार्यक्रम के दौरान माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायी बना रहा। कार्यक्रम में योगेंद्र प्रसाद, दिनेश्वर प्रसाद रजक, महेंद्र राम, सुमित कुमार, सुजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, रविंद्र रजक, उपेंद्र रजक, राहुल राज, शशि राज, विक्की राज, सनी राज, अंकित राज और दीपक राज सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...