मधुबनी, अगस्त 12 -- जयनगर। जयनगर में कमला नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सोमवार की शाम 5 बजे नदी का जल स्तर 67.70 सेमी था। जबकि सुबह 10 बजे 68.5 था। रविवार की शाम जल स्तर 68. 15 सेमी पर चला गया था। खतरे का निशान 68. 50 सेमी है।यहां नदी का जल स्तर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने व वहां से पानी की मात्रा छोड़े जाने पर निर्भर करता है। नेपाल के पहाड़ों से निकली कमला नदी का भारतीय क्षेत्र में पहला दवाब स्थल जयनगर है। जयनगर कमला वियर से उत्तर अप स्ट्रीम व दक्षिण झंझारपुर की तरफ डाउन स्ट्रीम में जल स्तर अलग अलग होता है। अप स्ट्रीम से आने वाली पानी को पहले वियर से नहरों में सिंचाई को डाइवर्ट किया जाता है। नेपाल से छोड़े गये पानी को जयनगर तक पहुंचने में...