मधुबनी, जून 18 -- जयनगर। गर्मी के मौसम में सूखी रहने वाली कमला नदी में नेपाल से पानी छोड़े जाने से जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार की शाम नदी का जलस्तर 67. 20 पर स्थिर था।खतरे का निशान 68. 50 है। जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड में है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर 2 के कार्यपालक अभियंता गुलाम गौस ने बताया कि तटबन्धों की निगरानी बढा दी गयी है। फिलहाल तटबन्ध सुरक्षित हैं। अभियंताओं को संवेदनशील बिंदुओं की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। कमला नहर प्रमंडल जयनगर के कार्यपालक अभियंता आमोद कुमार ने बताया कि सतर्कता बरती जा रही है। फिलहाल खतरे जैसी स्थिति नहीं है। जयनगर नेपाल से आनेवाले पानी का पहला प्रवेश स्थल है यहां नदी के पानी का दवाब बनता है। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर भी चौकसी बरती जा रही है।जयनगर से कमला नदी का पानी जिले के झंझारपुर सहित क...