कोडरमा, जून 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय जयनगर में शुक्रवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक रंगारंग आम महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सभागार में हुआ, जिसमें प्रखंड के कई पंचायतों- नईटांड, बेको, हीरोडीह, ककरचोली आदि से आए लाभुक किसानों ने अपनी बागवानी में तैयार किए गए आम की विभिन्न प्रजातियों का प्रदर्शन किया। महोत्सव में दूधिया मालदा, दशहरी, मलिका और अमरपाली जैसी लोकप्रिय प्रजातियों ने उपस्थित लोगों को खूब आकर्षित किया। किसानों ने प्राकृतिक खेती के अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह से उन्होंने जैविक विधियों से बेहतर गुणवत्ता वाले फल तैयार किए। कार्यक्रम में बीडीओ गौतम कुमार, बीपीओ विकास कुमार सिंह, ग्राम रोजगार सेवक, बीएफटी समेत विभागीय कर्मियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। प...