कोडरमा, सितम्बर 20 -- जयनगर, हमारे प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। उप विकास आयुक्त रवि जैन के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। बीडीओ गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। एक-एक यूनिट रक्त कई ज़िंदगियों को बचाने में सहायक हो सकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस शिविर में पहुँचकर रक्तदान कर मानवीय कर्तव्य का निर्वहन करें। प्रशासन की ओर से भी लोगों से अपेक्षा जताई गई है कि वे बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और इस पुनीत कार्य में सहयोग देकर समाज में सकारात्मक संदेश दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...