कोडरमा, अक्टूबर 11 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम कोठियाराबर के समीप गश्ती के दौरान पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि गश्ती टीम को देख ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर ले आई है। जब्त ट्रैक्टर से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...