जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर। जयनगर से टाटानगर आ रही स्लीपर कोच में एक महिला के बैग सहित रुपये, गहने और मोबाइल चोरी हो गई। इससे जुगसलाई गौरी शंकर रोड निवासी रोशन खातून ने टाटानगर रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। महिला के अनुसार, शनिवार रात लगभग 1 बजे बाद कोच से बैग चोरी हुआ है लेकिन वह स्टेशन का नाम स्पष्ट नहीं कर सकी। बैग में उसके छोटे बच्चे के गहने, कपड़े, रुपये और मोबाइल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...