मधुबनी, दिसम्बर 12 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर-जनकपुर रेलखंड पर शुक्रवार को सुबह की पहली ट्रेन के आगमन एवं प्रस्थान नहीं होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में स्टेशन मास्टर एस.एल मीणा ने बताया कि जयनगर-जनकपुर रेलखंड पर सिग्नल सिस्टम में टेक्निकल खराबी आ जाने के कारण बिजलपुरा से शुक्रवार को जयनगर आने वाली पहली ट्रेन एवं जयनगर से जनकपुर जाने वाली ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ। सिग्नल सिस्टम ठीक होने के बाद दोपहर में नेपाली ट्रेन का परिचालन निर्धारित समय से 15 मिनट लेट शुरू हुआ है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह जनकपुर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन ना मिलने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। खासकर जिन्हें काठमांडू के लिए फ्लाइट थी। वे किसी तरह टेम्पो बुक कर जटही रास्ते एयरपोर्ट पहुंचे। काठमांडू निवासी सीता साह ने ...