बेगुसराय, मार्च 17 -- बरौनी। रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बरौनी जंक्शन होकर भी कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उदयपुर सिटी-फारबिसगंज 18 मार्च को व फारबिसगंज-उदयपुर सिटी 20 मार्च को चलेगी। बरौनी-पोत्तनूर 18 मार्च को चलेगी। मुंबई सेंट्रल-कटिहार 22 व 29 मार्च को और कटिहार-मुंबई सेंट्रल 18 व 25 मार्च को चलेगी। उधना-जयनगर 29 जून तक प्रत्येक रविवार को व जयनगर-उधना 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। लालकुआं-कोलकाता स्पेशल 20 व 27 मार्च को लाल कुआं से व कोलकाता-लाल कुंआ 22 व 29 मार्च को खुलेगी। डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल 19 मार्च को डिब्रूगढ़ से व गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 20 मार्च को चलेगी। डिब्रूगढ़-जयनगर 18 मार्च को डिब्र...