पलामू, अप्रैल 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आदि कुरुख सरना समाज के नेतृत्व में शनिवार को चैनपुर प्रखंड के जयनगरा गांव में सरहुल महोत्सव मनाया गया। उद्घाटन करते हुए सदर प्रखंड की प्रमुख बसंती देवी ने उपस्थित लोगों को सरहुल का महत्व बताते हुए पेड़ पौधों के संरक्षण पर बल दिया। प्रमुख ने कहा कि आदिवासी सभ्यता, संस्कृति काफी पुरानी है। धरती माता एवं सूर्य भगवान की पूजा जनजाति करते आए हैं। अपनी संस्कृति पर कायम रखने और प्रकृति व पानी को बचाने के लिए आगे बढ़ने पर भी तत्परता दिखाने की जरूरत है। पंचायत के मुखिया अरविंद तिवारी ने कहा कि प्रकृति धरती के कण-कण में व्याप्त है।पूर्वज बहुत पहले ही इसके महत्व को समझ गए थे। उन्होंने सरहुल के माध्यम से हमें पेड़ पौधों व वनों को बचाने का संदेश दिया। सरना समाज के जिला सचिव शंकर उरांव ने कहा कि शिक्षा ही समाज क...