मधुबनी, फरवरी 22 -- जयनगर,एक संवाददाता। पुलिस ने धौलीटोल के निकट दो पिस्तौल संग दो अपराधियों को पकड़ा है। डीएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि लदनियां गश्तीदल ने योगिया धौलीपुल के निकट एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। तलाशी में दोनों के पास से पिस्टल बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बाबुबरही के औरही निवासी महेश सिंह तथा लदनिया के कविलाशा निवासी उमेश मुखिया है। जो हथियार सप्लाई का कारोबारी बताया गया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से एक सिक्सर रिवालवर तथा एक देशी पिस्तौल, तीन मोबाइल बरामद किया गया है। मौके पर लदनिया के अपर थानेदार कार्तिक भगत समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...