गिरडीह, अक्टूबर 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार रात स्थानीय नाटक मंडली के कलाकारों द्वारा जयद्रथ वध नामक ड्रामा का मंचन किया गया। जिसमें कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों को महाभारतकालीन घटना का जीवंत मंचन कर मन मोह लिया। दी मनमनोहन नाटक मंडली के निदेशक सत्यनारायण चौधरी व उप निदेशक जितेन्द्र ज्योति के नेतृत्व में नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा, अवधेश शर्मा, भरत राय, रितेश रत्न, अभिमित राज, संतोष कुमार, पंकज राय, जितेंद्र पांडेय आदि कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई। मौके पर पूजा कमेटी के सदस्यों समेत दर्शकों की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...