बलिया, जून 28 -- रसड़ा। स्थानीय कस्बा के ठाकुरबाड़ी मंदिर व महावीर अखाड़ा मंदिर से शुक्रवार की शाम को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालु जयकारा लगाते चल रहे थे। रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा को विधि विधान से विराजमान किया गया और रथयात्रा पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुनः निकाले स्थान पर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान श्रीनाथ मठ के महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि, पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, पंडित रामेश्वर तिवारी, रवींद्र तिवारी, राजेश जायसवाल, रिखी जायसवाल, जवाहर जायसवाल, अविनाश सोनी, रितेश जायसवाल, दिलीप मद्धेशिया, संतोष आर्य, रजत जायसवाल, किशन जायसवाल, धर्मवीर आदि थे। बांसडीह हिसं के अनुसार स्थानीय कस्बा में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा निकाली गई। आयोजकों न...