भागलपुर, सितम्बर 25 -- सन्हौला, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के जयखूंट बाजार में दो स्कूली छात्रों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष की ओर से थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक नामजद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। खीरीडांर निवासी बीबी अफसाना और महेशपुर निवासी अमरजीत महतो ने थाना में आवेदन दिया है। बीबी अफसाना ने 23 नामजद सहित 24 अज्ञात को आरोपी बनाया है। जबकि अमरजीत महतो ने 16 नामजद सहित 200 अज्ञात को आरोपी बनाया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य नामजद शकील मंसूरी को गिरफ्तार किया है। अनुमंडलाधिकारी कहलगांव ने जयखूंट चौक, महेशपुर मंदिर बिंद टोला और दिशारथ गांव खुर्दगुंडी में दो पालियों में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति की है। स्थानीय जानकार बताते हैं कि इस विवाद का कारण घनश्यामचक विद्यालय में कुछ दिन पूर्व...