प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, संवाददाता। गंगा महोत्सव के तीसरे दिन हरिहर गंगा आरती समिति के महासचिव अवधेश चंद्र गुप्त की अगुवाई में रामघाट पर गंगा मैया के जयकारों व शंखनाद के बीच विधि-विधान से गंगा पूजन और आरती उतारी गई। वहीं जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति के अध्यक्ष पं. प्रदीप पांडेय की देखरेख में सात बटुक ब्राह्मणों ने मां गंगा की महाआरती की। आरती के बाद परिसर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में वाराणसी की नितिका राज ने भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...