रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। काली मंदिर रोड, डोरंडा के सर्राफ भवन में बुधवार को श्री धोली सती दादी जी का महोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भक्ति-भाव से मनाया गया। पूरा परिसर दादी जी के जयकारों और भजनों से सराबोर रहा। भक्तों की बड़ी उपस्थिति के बीच, यह महोत्सव भक्ति और संस्कृति की अनूठी छटा प्रस्तुत करता रहा। महोत्सव का मुख्य आकर्षण दादी जी का भव्य, नयनाभिराम और अलौकिक शृंगार रहा। दादी जी को लाल-पीले आभूषणों, चमचमाते परिधानों, पुष्पमालाओं और रजत कलशों से सजाया गया था। भक्तों ने उनके दर्शन कर आत्मिक शांति का अनुभव किया। शृंगार के बाद प्रसाद महाभोग का आयोजन किया गया, जिसमें छप्पन भोग, फल, मेवे, मिठाइयां एवं पारंपरिक व्यंजन अर्पित किए गए। अखंड ज्योत पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रज्वलित रही और मंगल पाठ किया गया। समिति की महिलाओं ने दादी जी ...