कानपुर, अप्रैल 6 -- कानपुर देहात, संवाददाता। चैत्र नवरात्र की अष्टमी को माता के आठवें स्वरूप महागौरी का जयकारों के साथ पूजन कर श्रद्धालुओं ने संकट से मुक्ति और कल्याण की कामना की। वहीं घरों में कन्याभेाजों का आयोजन हुआ। इसके साथ ही माहौल में दुर्गासप्तशती के पावन मंत्र गूंजते रहे। नवरात्र के मौके पर चल रहे आदिशक्ति के पूजन के क्रम में माता के आठवें स्वरूप के पूजन की धूाम रही। अकबरपुर के कालिका देवी मंदिर, कथरी गांव स्थित मां कात्यायनी देवी,लम्हरा के परहुल देवी मंदिर, मैथा की सम्मोहनी माता मंदिर, शिवली के पंथामाता मंदिर सहित जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में सुबह से ही माता महा गौरी के पूजन की धूम रही। मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने पान सुपारी नैवेद्य, नारियल, चुनरी, फल,फूल आदि अर्पित कर माता से कल्याण व विपत्तियों के नाश की कामना की।...