प्रयागराज, अगस्त 28 -- आर्मी पब्लिक स्कूल की प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने गुरुवार को 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों से स्कूल परिसर में भगवान गणेश का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल वाटिका के छात्रों की नाट्य प्रस्तुति से हुई, जिसमें आदर्श पुत्र और श्रेष्ठ शिष्य भगवान गणेश की कथा सुनाई गई। उसके बाद बच्चों ने रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति से पूरे वातावरण को उल्लास से भर दिया। मंत्रोच्चार के बीच गणेश प्रतिमा का अनावरण हुआ तो स्कूल परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...