लखनऊ, फरवरी 16 -- मलिहाबाद। कनार गांव में नवनिर्मित शिवालय में चल रहे पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रंग, अबीर गुलाल व जयकारे के बीच सन्यासी बाग स्थित पुराने शिव मंदिर से शोभायात्रा आरंभ हुई। डीजे और बैंड बाजे पर झूमते हुए लोग गांव की हर गली से होकर गुजरते हुए सन्यासी बाग स्थित पुराने शिव मन्दिर पहुंचे। जहां विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद शोभायात्रा के नवनिर्मित मंदिर पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। महोत्सव के समापन पर सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...