साहिबगंज, सितम्बर 1 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के नील कोठी चैती दुर्गा मंदिर में श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के द्वारा स्थापित गणेश भगवान को अंतिम विदाई रविवार की देर रात गाजे बाजे ,ढोल नगाड़े ,डीजे आदि के साथ विसर्जन जुलूस मंदिर परिसर से निकलकर महाजन टोली, तीन पहाड़ मोड़, कासिम बाजार ,विवेकानंद चौक, गांधी चौक, स्टेशन चौक मुख्य बाजार, शरण पार्क होते हुए नया बाजार तक जाकर पुनः इसी मार्ग से वापस आते हुए नील कोठी कालीघाट में विसर्जन किया गया।इधर प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया कालीबाड़ी में सिद्धि विनायक संघ के द्वारा स्थापित गणेश भगवान की प्रतिमा को अंतिम विदाई देने के लिए विसर्जन जुलूस गाजे बाजे के साथ कालीबाड़ी, फुलवरिया से निकलकर मटियाल, नया बाजार , सरन पार्क, मुख्य बाजार होते हुए सूर्य देव घाट में विसर्जन किया गया। इस दौरान गणपति बप्प...