बलिया, अक्टूबर 7 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जाम गांव की रामलीला में पांचवें दिन मंगलवार की शाम रामलीला मैदान में भगवान राम, लक्ष्मण, मां जानकी के वनगमन के दौरान प्रभु श्रीराम द्वारा इंद्र पुत्र जयंत की आंख फोड़ उसका अंगभंग करने, सती अनुसुईया के आश्रम में पहुंच उनका आशीर्वाद लेने, जंगल में विवाह का प्रस्ताव लेकर आयी राक्षसी शूर्पणखा के नाक कान काटने तथा प्रभु राम द्वारा खर-दूषण का वध करने की लीला का सजीव मंचन किया गया। इसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। लीला प्रेमी जयश्रीराम के नारे लगाए। गड़वार हिसं के अनुसार कस्बा के रामलीला मैदान पर चल रहे लीला मंचन में सोमवार की रात में कुबेर, रावण व उसके भाइयों के जन्म, तपस्या की लीला हुई। शुभारंभ विजय शंकर गुप्त व त्रिलोकी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। रावण अपने भाई कुंभकर्ण के स...