बागपत, अगस्त 7 -- केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी गुरुवार यानि आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे बागपत तहसील क्षेत्र के अहेड़ा गांव पहुंचेंगे। वहां वे डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। एसडीएम अमरचंद वर्मा ने बताया कि वे सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली से कार द्वारा अहेड़ा पहुंचेंगे। वहां वे परिषदीय विद्यालय में तैयार कराई गई डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन करेंगे और विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। बताया कि उनके निरीक्षण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं, रालोद जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि उदघाटन के बाद रालोद सुप्रीमों जयंत चौधरी सभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान वे एक घंटे तक विद्यालय में ही रहेंगे। साढ़े 11 बजे वे वापस रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...