मैनपुरी, नवम्बर 22 -- सपा संस्थापक व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण आचार्य के आवास पर मनाया गया। इस दौरान अरुण आचार्य ने कहा कि आज मुलायम सिंह यादव हम सबके बीच नहीं है, लेकिन दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यकों के लिए जो उन्होंने कार्य किए हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। जिला सचिव मिलाप सिंह यादव ने कहा कि पहले सेना में तैनात जवान सीमा पर शहीद हो जाता था, उसके कपड़े घर आते थे। आज शहीद का शव सम्मान के साथ उसके पैतृक जमीन तक पहुंचता है, यह नेता जी की ही देन है। इस अवसर पर सपा नगर अध्यक्ष उपदेश यादव, सौरभ यादव, स्वेतांक यादव, विकास, संजीव श्रीवास्तव, राजीव त्रिपाठी, राजवीर पाल,तिलक सिंह शाक्य, राजकिशोर शाक्य, स्वामी शरण, साक्षी यादव, कमलेश यादव, कुलदीप यादव, ब्रजेश यादव, हिमांशु यादव, अशोक कुमार,...