संभल, फरवरी 23 -- जयंती फोटो::: 5 व 10 चन्दौसी, संवाददाता। विभिन्न संगठनों द्वारा संत गाडगे की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सभी उनके जीवन से प्रेरक प्रसंग सुनाए और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। महापुरुष स्मारक समिति तत्वावधान में महान समाज सुधारक संत गाडगे बाबा की जयंती व स्वतंत्रता सेनानी सरदार अजीत सिंह जयंती मनाई गई। कवि माधव मिश्र व अन्य गणमान्य लोगों ने दोनों के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण करके किया। इस दौरान कवि माधव मिश्र ने कहा कि संत गाडगे का जन्म दलित परिवार में हुआ था। किसी भी गांव में घुसते ही वह नाली की सफाई करते गांव को साफ करने के बाद सभी गांव वालों को बधाई देते बाद में कीर्तन करते। गांव वालों से जो रुपया मिलता उससे स्कूल, अस्पताल, प्याऊ, धर्मशाला बनवाते। वह कहते थे सभी मानव समान है कर्मों से ...