संभल, नवम्बर 15 -- एसएम इंटर कॉलेज में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई । सभी ने उनके देश में किए गए कार्यों को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता एवं सभी शिक्षकों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुआ। शिक्षकों ने पुष्प अर्पण कर जननायक को नमन किया और उनके योगदान को स्मरण किया। प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार थे। उनका जीवन हमें सिखाता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी दृढ़ संकल्प और नैतिक मूल्यों के साथ बड़े से बड़े साम्राज्य को चुनौती दी जा सकती है। इस दौरान लोकेश यादव, मौहम्मद सलीम, योगेश बाबू ,सत्यपाल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...