सीवान, अप्रैल 15 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर केक काटकर बडे ही धूमधाम से मनाई गई डाक्टर अंबेडकर की जयंती। क्षेत्र के सैकड़ों युवाओ ने जुलूस का आयोजन कर शोभा यात्रा निकाली गई। लोगों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों के साथ-साथ विभिन्न गांवों व पंचायत भवनों पर भी उनकी जयंती मनाई गई। इसके अलावा कुछ निजी विद्यालयों पर भी केक काटकर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सिसवां स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा संविधान शिल्पी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। वहीं विभिन्न स्थानों पर विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। जुलूस म...