बागपत, नवम्बर 23 -- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता व स्वतंत्रता सेनानी राजनारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। जिलाध्यक्ष रविंद्र देव ने कहा कि राजनारायण समाजवादी विचारक रहें, जिन्होंने अपनी जमीन गरीबों में बांटकर समाजवाद को जीवन में उतारा। वें 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में जेल गए। आज़ाद भारत में भी समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ रहे। इस दौरान प्रदेश सचिव संजीव त्यागी, नगेंद्र सिंह, शाहरुख ,महबूब मलिक, राहुल यादव, डा. सतीश गौड, जितेंद्र भाटी, रविशंकर शर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...