रिषिकेष, मई 25 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश में रविवार को श्रीदेव सुमन की 109वीं जयंती मनाई गई। विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने श्रीदेव सुमन के जीवन के बारे में बताया और उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। रविवार को पर्वतीय लोक कल्याण परिषद ने रुक्मणी धर्मशाला में श्रीदेव सुमन की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि श्रीदेव सुमन का जन्म 25 मई 1916 को ज्योल गांव चंबा में हुआ था। उनका नाम श्रीदत्त था। उनके द्वारा टिहरी राजशाही के खिलाफ प्रथम आंदोलन किया गया तथा 84 दिन की भूख हड़ताल के पश्चात उनका निधन हो गया। पूर्व मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि श्रीदेव सुमन एक महान क्रांतिकारी रहे हैं। उन्होंने देश की आजादी में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। टिहरी रियासत के खि...