फतेहपुर, नवम्बर 22 -- बिंदकी। नगर के ललौली रोड स्थित सांसद के कैंप कार्यालय में पार्टी के संस्थापक व भारत के पूर्व रक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपा नेताओं ने चित्र पर माल्यार्पण कर एक दूसरे का मुह मीठा कराया। सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव तथा कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष फौजी धर्म पाल सिंह पटेल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पूरा जीवन दलितों पिछड़ों तथा गरीबों के उत्थान के लिए लगा दिया, जब वह रक्षा मंत्री थे तभी उन्होंने ऐलान किया था कि हमारे देश की रक्षा करने वाले जो सैनिक शहीद होंगे उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा जाएगा, इसके पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी। यहां सुख निधान सिंह पटेल, एडवोकेट कृष्ण गोपाल वर्मा विपिन पासवान प्रमोद पासवान अमर सिंह यादव मुलायम सिंह, देव पटेल, अनीस अहमद रामकृष्ण पाल सूरज ...