पूर्णिया, मई 12 -- मीरगंज, एक संवाददाता। रविवार को धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज के महर्षि मेंही योगाश्रम मेंही नगर मेंमहर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141 वी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई । जयंती को लेकर पूरा आश्रम परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुब्ह आश्रम के स्वामी अमल बाबा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बैंड-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा मीरगंज, खगहा ,पकड़िया चंदवा चोचला, घरारी, नवटोलिया सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः आश्रम पहुंची। रास्ते में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए शरबत एवं प्रसाद की व्यवस्था की थी। इसके उपरांत आयोजित सत्संग में स्वामी अमल बाबा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि मेंही के जीवन चरित्र से लें प्रेरणा लें ताकि भौतिकवादी इस मोह माया की ...