रिषिकेष, सितम्बर 28 -- श्री गुरु नानक देव वेलफेयर सोसायटी ने रविवार को शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की 119वीं जयंती मनाई। जयंती पर लोगों ने शहीद भगत सिंह को याद कर उनकी चित्र प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। वक्ताओं ने लोगों को शहीद के जीवन से जुड़े तथ्यों के बारे में बताया। रविवार को चांदमारी स्थित भगत सिंह चौक पर श्री गुरु नानक देव वेलफेयर सोसायटी ने शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की। समिति अध्यक्ष बलबीर सिंह और मुख्य वक्ता संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 1907 मे पंजाब में जन्मे भगत सिंह के अंदर बचपन से ही देशप्रेम का जज्बा था। जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड से प्रेरित होकर अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ बिगुल बजाते हुए देश को आजाद कराने के लिए अपना लहू तक बहा दिया। कांग्रेस जिलाध्यक...