गोड्डा, सितम्बर 28 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। अमर शहीद, महान क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती राष्ट्रीय विभूति मंच के तत्वाधान में हटिया चौक गोड्डा स्थित स्मारक स्थल पर धूमधाम से मनाई गई। मौके पर मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। भगत सिंह जी का पूरा परिवार ही परम देश भक्त थे। इस अवसर पर मंच सचिव राजेश कुमार झा ने कहा कि भगत सिंह ने भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से आजादी दिलाने के लिए अपने क्रांतिकारी साथी चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु एवं अन्य साथियों को एकजुट कर हिंदुस्तान रिपब्लिकन संगठन का गठन किया। उन्होंने ब्रिटिश शासन के अत्याचार से तंग आकर युवा क्रांतिकारियों को जगाने के लिए असेंबली में बम फेंका। उन्होंने कहा कि गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए यह बम फेंका गया है। मुकदमा चला और इन लोगों...