सोनभद्र, अक्टूबर 11 -- सोनभद्र। महान समाजवादी नेता संपूर्ण क्रांति के लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर शनिवार को विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके चरित्र चित्रण का वर्णन किया गया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि महान समाजवादी नेता संपूर्ण क्रांति के लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अन्याय भ्रष्टाचार और सत्ता के अहंकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़कर लोकतंत्र की रक्षा की थी। उनकी प्रेरणा से ही समाजवादी आंदोलन ने नई ऊर्जा पाई । गरीब किसान नौजवान और आम जनता की आवाज को मजबूती दिलाने का काम किया था । उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए लोकतंत्र समाजवाद और समानता को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और हर व...