घाटशिला, फरवरी 18 -- गालूडीह। बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर चौक पर स्थित चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ सिंह की 230वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर भूमिज समाज के लोगों द्वारा रघुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 1767 में शहीद रघुनाथ सिंह के दादा जी शहीद जगन्नाथ सिंह के द्वारा चुआड़ विद्रोह की शुरुआत हुई थी। बाद में शहीद रघुनाथ सिंह के पिता शहीद बैद्यनाथ सिंह ने विद्रोह को संभाला था और वह भी ब्रिटिश के हुकूमत के खिलाफ लड़ते-लड़ते शहीद हो गये थे। बाद में रघुनाथ सिंह ने स्वयं अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और 1833 में अंग्रेजों ने छलकपट कर उन्हे फंसाकर फांसी दी। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, रथु सिंह, तरनी सिंह, किरिटि सिंह, राम धनी सोरेन, बहादुर सोरेन, बैद्यनाथ सोरेन, मिथुन सिंह आदि अन...