अररिया, जनवरी 23 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज नगर कांग्रेस कमिटी और बिहार बंगाली समिति द्वारा शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस मौके पर स्थानीय सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर दोनों संगठन सहित अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता दिलीप पासवान ने की। इस अवसर पर दिलीप पासवान ने कहा कि नेताजी का जीवन देशभक्ति, साहस और बलिदान का प्रतीक है, जो आज भी युवाओं को प्रेरणा देता है।प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव ने कहा कि नेताजी के विचारों पर चलकर ही मजबूत और न्यायपूर्ण भारत का निर्माण संभव है। नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू ने कहा कि आज के दौर में नेताजी के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी है...