अररिया, दिसम्बर 4 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के समौल स्थित मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद के जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मंडल,पूर्व संकुल समन्वयक नवीन ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तुम भी अपनी जगह पर अच्छी शिक्षा ग्रहण करके भारत के एक सुंदर नागरिक बनने का चेष्टा रखा करो, ताकि समौल से निकलकर भारत के कोने-कोने में रहकर अपने माता-पिता, अपने गुरुजनों और अपने समाज का नाम रोशन करने का संकल्प लेना होगा, तब जाकर तुम्हारा जिंदगी सवरने लगेगी। जयंती समारोह में अध्यनरत छात्र- छात्राओं ने भी इस समारोह में भाग लेकर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक राकेश कुमार ने भी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तेलचित्र पर ...