लखीसराय, जुलाई 7 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के कोठारी चौक पर स्थित मोहन मार्केट में रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष अमित कुमार ने की। कार्यक्रम के बीच उपस्थित कार्यकर्ताओ ने बारी-बारी से डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। अपने अपने विचार रखे। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय भाजपा कार्यालय दिल्ली से अनिकेत गुप्ता की मौजूदगी थी। वक्ताओं में शामिल अनिकेत गुप्ता, निशांत कुमार, नरोत्तम कुमार, अमित कुमार, गोपाल कुमार, आनंद कुमार आदि ने अपने संबोधन में कहा कि डा. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रभुता के लिए समर्पित कर दिया। मौके पर रामनुग्रह सिंह, आनंद कुमार, आलोक कुमार, उपेंद्र सिंह, झुन्नी कुमार, प...