फतेहपुर, अक्टूबर 27 -- फतेहपुर। अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी व पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती रविवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई। शहर स्थित विद्यार्थी चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा में विभिन्न पत्रकार संगठनों ने माल्यार्पण कर गोष्ठी की। इसके साथ ही कई जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला पत्रकार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के साथ पत्रकारों ने सुबह करीब बजे विद्यार्थी चौराहे पर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी के प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहर के ताम्बेश्वर मंदिर के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में विचार गोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया। वहीं प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने भी पत्रकारों के साथ गणेश शंकर विद्यार्थी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद गोष्ठी का...