आगरा, मई 20 -- तथागत गौतम बुद्ध की जयंती के उपलक्ष में रविवार को शहर के सहावर गेट क्षेत्र में स्थित केएल कुशवाह गार्ड में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बौद्ध धम्म अनुयायियों ने तथागत गौतम बुद्ध को याद किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद देवेश शाक्य, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, कार्यक्रम अध्यक्ष केएल कुशवाह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भंते मंगलवर्धन, उपनंद के बुद्ध वाणी के साथ हुआ। इस दौरान आयोजकों ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। अतिथियों ने तथागत गौतम बुद्ध के जीवन परिचय से अवगत कराया और उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को गौरव रत्न शाक्य, प्रेम सिंह शाक्य, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रामचंद्र सिह, रामनाथ शाक्य, रामेश्वर दयाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम संचालक श्रवण कुमार कुशवा...