आजमगढ़, अप्रैल 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला होम्योपैथिक अस्पताल एलवल में गुरुवार को होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती मनाई गई। डॉक्टरों ने डॉ. सैममुअल हैनीमैन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमा गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर ने होम्योपैथी के जनक के व्यक्ति और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि होम्योपैथी अब असाध्य रोगों को ठीक करने में कारगर है। इस विधा में गरीब तबके के लोगों का उनके बजट में उपचार हो जाता है। रोगों को जड़ से समाप्त करने में होम्योपैथी कारगर है। इस अवसर पर डॉ. योगेंद्र यादव, डॉ. हरिमोहन सिंह डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. बृजेश यादव, डॉ. राजेश, डॉ. अरुण, डॉ. सीडी सचान, डॉ प्रियंका, डॉ. बरखा फार्मासिस्ट विनय सिंह, व...