चाईबासा, दिसम्बर 27 -- चाईबासा : जिला कांग्रेस कमिटी ,प०सिंहभूम के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व०सीताराम रुंगटा की जयंती पर शनिवार को कांग्रेस भवन ,चाईबासा में कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । विदित हो कि चाईबासा में कांग्रेस भवन का निर्माण सीताराम रुंगटा की देन रही है जिसका उद्घाटन बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कृष्ण वल्लभ सहाय ने किया था। कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि प०सिंहभूम जिले में निरंतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने में स्व०रुंगटा की अग्रणी भूमिका रही है, कई शिक्षण संस्थान सहित अन्य संस्थान एवं कई नागरिक सुविधाएं आज इनकी देन है। इनके देन जिले के नागरिकों के लिए चिरस्मरणीय रहेगा और स्व०सीताराम रुंगटा के योगदान को भूला नहीं जा सकता है । मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , ...