मऊ, अगस्त 26 -- पहसा। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद एवं कम्युनिस्ट नेता कामरेड सरजू पांडेय की जयंती पर रविवार को रतनपुरा ब्लाक परिसर स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी गई। सैकड़ों कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं और किसान-मजदूरों ने गगनभेदी नारों के साथ जुलूस निकालकर समाधि स्थल पहुंचकर नमन किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को श्रद्धा के साथ याद किया। कामरेड देवेंद्र प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राम अवतार सिंह ने कहा कामरेड सरजू पांडेय ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी भूमिका निभाई। उन्होंने सामंती जुल्म और जातीय उत्पीड़न के विरुद्ध वीरतापूर्ण संघर्ष किया और गरीबों-किसानों की लड़ाई का नेतृत्व किया। आज हम उनके बलिदानी संघर्षों को गौरव...