पूर्णिया, जनवरी 15 -- धमदाहा, एक संवाददाता। माउंटेन दशरथ मांझी की 97 जयंती धमदाहा प्रखंड के अमारी कुकरौन चौक पर मनाई गई। झींगरू फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों महिला पुरुष ने माउंटेन में बाबा दशरथ मांझी के तेल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके संघर्षों को याद किया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिगरू फाउंडेशन की सचिव राजकुमारी देवी ने दशरथ मांझी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दशरथ मांझी का संपूर्ण जीवन काल हमें संघर्ष से लड़ते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति की प्रेरणा देता है। मौके पर लोगों ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज की सबसे पिछली कतार में खड़े इस वर्क के लोगों का एकमात्र लक्ष्य शिक्षा से जुड़ते हुए आगे बढ़ना होना चाहिए। 97 वीं जयंती पर बाल विवाह, नशा तथा दहेज प्रथा निषेध पर सामूहिक शपथ दिलाई गई। का...